प्रयागराज : कोर्ट ने अतीक अहमद की ओर से व्यक्तिगत पेशी की छूट देने की अर्जी पर सुनाया फैसला

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़ी खबर सामने आयी है। एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 13 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया हैं। कोर्ट ने अतीक ओर से व्यक्तिगत पेशी की छूट देने की अर्जी खारिज की है। 

प्रयागराज। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़ी खबर सामने आयी है। एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 13 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया हैं। कोर्ट ने अतीक ओर से व्यक्तिगत पेशी की छूट देने की अर्जी खारिज की है। 

अतीक अहमद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की अपील खारिज की

वर्ष 2016 के कातिलाना हमले में तय होना है आरोप। स्पेशल कोर्ट ने अतीक व्यक्तिगत रूप से हाजिर करने के लिए यूपी के गृह सचिव को पत्र लिखे जाने का आदेश दिया। कोर्ट ने अतीक अहमद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की अपील खारिज की।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की अर्जी दाखिल की थी

शासकीय अधिवक्ता की दलीलें सुनकर अतीक की अर्जी की खारिज गयी।  पिछले दिनों अतीक अहमद ने एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट को लिखा पत्र था।  गुजरात की जेल से दूरी और बीमारियों का तर्क देकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की अर्जी दाखिल की थी।

ये भी पढ़ें – बिहार : श्रद्धांजलि सभा में चिराग पासवान का फोटोशूट वायरल, मुस्कुरा कर दे रहें हैं पोज़

अतीक ने पेशी पर आने के दौरान रास्ते में अपनी हत्या किए जाने की भी आशंका जतायी थी। जान का खतरा बताते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की अर्जी भेजी थी।

कल तक जिनके आतंक की तरह-तरह की कहानियां लोग अलग-अलग अंदाज से सुनाते थे आज वह जान बचाने का गुहार लगा रहे हैं। ताजा मामला पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद से जुड़ा है।

मुख्तार अंसारी के बाद अतीक अहमद ऐसा दूसरा डॉन है जो प्रदेश के बाहर की जेल में बंद है और यूपी नहीं आना चाहता।यूपी पुलिस बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी पेशी के लिए लाना चाहती है। लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देकर वह यूपी नहीं आने की गुहार लगाया था।

गुजरात से समन न किए जाने की मांग अर्जी में की गई है

अब अतीक अहमद ने एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी लगाकर अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए कराने की मांग की है। अतीक को डर है कि यूपी लाने के दौरान कहीं उसकी हत्या न कर दी जाए।बाहुबली ने अपनी अर्जी में कहा है कि न्यायिक अभिरक्षा में कई बंदियों की हत्या हो चुकी है। 2019 में मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में विरोधियों ने हत्‍या कर दी थी। इसके साथ ही कोविड-19 के चलते भी गुजरात से समन न किए जाने की मांग अर्जी में की गई है।

अतीक अहमद ने कई बीमारियों से ग्रसित होने का हवाला

अतीक इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। मुन्ना बजरंगी की तरह हत्या होने की आशंका अतीक अहमद के वकील ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी में मुन्ना बजरंगी की तरह हत्या होने की आशंका जताई गई है।जेल में प्रयागराज से उसका बयान लेने गए एक पुलिसकर्मी ने उसे ऐसी जानकारी दी है कि उसे न्यायिक अभिरक्षा में तलब कर रास्ते में हत्या की साजिश रची जा रही है। अतीक अहमद ने कई बीमारियों से ग्रसित होने का हवाला दिया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button