ट्रंप को अदालत ने दिया जोर का झटका, मुकदमे किए खारिज, अब कौन सा व्यूह रचेंगे ट्रंप ?
पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजों में मिली शिकस्त के बाद वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं।
पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजों में मिली शिकस्त के बाद वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। वह लगातार चुनावों में धांधली का आरोप लगाते आ रहे हैं। इसके लिए तीन राज्यों की मतगणना को लेकर उन्होंने अदालत का भी रुख किया था। जिस पर अदालत की तरफ से टेक्सास मुकदमों को खारिज कर दिया गया। इलेक्टोरल कॉलेज में बाइडन की जीत पुष्ट होने के बाद 20 जनवरी को उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
बाइडन लेंगे शपथ
बता दें कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को करारा झटका दिया है। कोर्ट ने ट्रंप समर्थित टेक्सास मुकदमे को खारिज कर दिया है। मुकदमे में जॉर्जिया, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन में नव निर्वाचित राष्ट्रपति ‘जो बाइडन’ की जीत को चुनौती दी गई थी। ट्रंप द्वारा चुनाव नतीजों को पलटने की यह आखिरी कोशिश भी नाकाम रही। अब उन्हें व्हाइट हाउस खाली ही करना पड़ेगा। नए वर्ष में 20 जनवरी को बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
मामला हो गया उल्टा
मुकदमा करने के पीछे ट्रंप के कुछ सलाहकारों का अनुमान था कि अदालत राष्ट्रपति और रिपब्लिकन वकीलों को सामान्य रूप से कुछ ऐसा करेगी, जिसे असहमति या लंबी टिप्पणी के रूप सहायक सामाग्री बनाकर आगे की लड़ाई लड़ी जा सकेगी। लेकिन यह पांसा उल्टा साबित हुआ। मामले की सुनवाई कर रहे तीन में से दो न्यायाधीशों ने संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए मुकदमे को खारिज कर दिया।
कर रहे रैलियां
हालांकि मुकदमा खारिज होने के बाद भी ट्रंप समर्थक शांत नहीं हैं, वो फिर से रैलियों में जुट गए हैं। इन रैलियों का उद्देश्य टोरल कॉलेज की ओर से बाइडन की जीत की औपचारिक पुष्टि से पहले ट्रंप का दमखम दिखाना है। लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद कहीं न कहीं ट्रंप का पक्ष कमजोर दिख रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :