मथुरा : मंदिर में नवाज पढ़ने वाले आरोपी फैजल की अदालत में पेशी आज
मंदिर में नवाज पढ़ने वाले आरोपी की पेशी आज । एफआईआर के मुताबिक CJM की अदालत में पुलिस पेश करेगी। 2 बजे के बाद आरोपी फैजल अदालत पेश हो सकता है ।
मथुरा। मंदिर में नवाज पढ़ने वाले आरोपी फैजल की अदालत में पेशी आज । एफआईआर के मुताबिक CJM की अदालत में पुलिस पेश करेगी। 2 बजे के बाद आरोपी फैजल अदालत पेश हो सकता है । पुलिस जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर किसी अन्य अदालत में भी हो सकती है पेशी ।
बरसाना के नंदगांव स्थित नंदभवन मंदिर में 29 अक्टूबर को नमाज़ पढ़ी थी
फैसल को मथुरा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। फैसल पर अपने साथी चाँद के साथ मंदिर में नमाज पढ़ने का आरोप है। नमाज पढ़ने ,फ़ोटो खीचने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। फ़ोटो के आधार पर विदेशी फंडिंग का भी सेवायतों ने जताया था शक बरसाना थाने में IPC की धारा 153A,295,505 में मामला दर्ज हुआ था। बरसाना के नंदगांव स्थित नंदभवन मंदिर में 29 अक्टूबर को नमाज़ पढ़ी थी ।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान, कहा मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें
आपको बता दें कि मथुरा के नंदगाव में नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल को मथुरा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार। बता दें कि, नंदगांव के विश्व प्रसिद्ध से नंद बाबा मंदिर में 29 अक्टूबर की दोपहर को हरी टोपी लगा कर ये युवक अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंचा।
मंदिर में पहुंचने के बाद टोपी धारी इस युवक ने अपना नाम फैजल खान बताया और अपने साथ आए साथियों का परिचय मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक के रूप में कराया फैजल ने मंदिर के सेवायत पुजारी कान्हा गोस्वामी से दर्शन करने की बात कही और स्वयं को हिंदू मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया और अपने मोबाइल से तमाम हिंदू संत महंतों के साथ अपनी फोटो दिखाएं ।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए
सेवायत ने उनका मान रखते हुए दर्शन करने की अनुमति दी और वह दर्शन करके मंदिर के गेट नंबर 2 की ओर चले गए। कोविड-19 के चलते मंदिर में आजकल श्रद्धालुओं की भीड़ का नामोनिशान नहीं है इसका फायदा उठाकर फैजल खान ने मंदिर परिसर में चांद मोहम्मद के साथ नमाज पढ़ी और उसके साथी नीलेश गुप्ता और आलोक ने उनके फोटो खींचे। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :