10 मार्च को सुबह 8 से शुरू होगी मतगणना-प्रशान्त कुमार

250 कम्पनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती। इनमें 36 कम्पनी ईवीएम सुरक्षा में की गई तैनात। 214 कम्पनी मतगणना और कानून व्यवस्था में रहेगी तैनात।

लखनऊ :एडीजी लां एंड आर्डर प्रशान्त कुमार का बयान प्रदेश के सभी जनपदों में 10 मार्च को सुबह 8 से शुरू होगी मतगणना।  पूरे जनपद में मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम। 250 कम्पनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती। इनमें 36 कम्पनी ईवीएम सुरक्षा में की गई तैनात। 214 कम्पनी मतगणना और कानून व्यवस्था में रहेगी तैनात।

विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

61 कम्पनी पीएसी की तैनाती। 625 यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारी, 1807 निरिक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 हेड कांस्टेबल व 48649 कांस्टेबल की तैनाती। मतगणना के बाद प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी। संवेदनशील इलाकों पर खास सर्तकता बरतने के निर्देश। सभी जोन, रेंज, जनपदों के सीनियर अधिकारिययो को शांतिपूर्ण मतगणना कराने के निर्देश। डीजीपी मुख्यालय से जारी किए गए निर्देश।

Related Articles

Back to top button