लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना शुरू

 उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है। देर शाम तक नतीजे आएंगे । मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा और चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतों की गणना (Counting ) शुरू हो गई है। देर शाम तक नतीजे आएंगे । मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा और चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को जारी किए जाएंगे। शासन-प्रशासन ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार बताया कि सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सकुशल और शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। अवस्थी ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और निर्वाचन आयोग भी निगरानी कर रहा है।

ये भी पढ़ें – पिता कर रहा था खेत में काम और पास में खेल रहे थे बच्चे अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं

दरअसल, विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी(SP), कांग्रेस (Congress) और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने किनारा कर लिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार मेरठ स्नातक क्षेत्र में जबकि सबसे कम 11 उम्मीदवार लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इसके अलावा अन्य स्नातक उम्मीदवारों की बात करें तो आगरा स्नातक खंड क्षेत्र में 22, इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड क्षेत्र से 16, लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से 24, वाराणसी खंड स्नातन से 22, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से 16, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 15, गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 16, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र से 15 और वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से 12 उम्मीदवार मुकाबले में हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button