आजमगढ़ : सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि प्रवीण श्रीवास्तव हनी पर मनमानी का लगाया आरोप

आजमगढ़ नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2021-22 के बजट को लेकर चर्चा की जानी थी लेकिन कुछ सभासद के परिजनों के निधन के कारण शोक सभा कर के बैठक को स्थगित कर दिया गया।

आजमगढ़ नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2021-22 के बजट को लेकर चर्चा की जानी थी लेकिन कुछ सभासद के परिजनों के निधन के कारण शोक सभा कर के बैठक को स्थगित कर दिया गया।

बैठक के दौरान सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि प्रवीण श्रीवास्तव हनी पर मनमानी का आरोप लगाया उनका कहना था कि नगर पालिका द्वारा 24 जुलाई को जलकर का टेंडर करा दिया गया और अब निर्माण का टेंडर कराए जाने की तैयारी है। जबकि हम लोगों द्वारा पूछे जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि यह कहते हैं कि जिलाधिकारी का फैसला है।

मीडिया से बातचीत करते हुए सभासदों का कहना है कि उन्हीं के कहने पर टेंडर कराया जा रहा है। सदन का इसमें कोई रोल नहीं है।अगर आप सभासदों को करवाना है तो ए डी एम साहब या डीएम साहब से संपर्क करें। सभासदों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि अगर टेंडर कराया जा चुका है तो बोर्ड की बैठक का क्या औचित्य है, सभासदों ने बताया कि अध्यक्ष प्रतिनिधि को 3 वर्ष से दिए गए कुछ वार्डों के कार्य आज तक एक भी नहीं हुआ है जिसमें रहमत नगर से गुलामी के पुरा में पानी की टंकी से डॉक्टर आमिर तक, गुलामी की पूरा में अफजल के घर से मुनु के घर तक, पांडे बाजार फ्रेंड्स कॉलोनी ईदगाह के पीछे का कार्य, सरफुद्दीनपुर में वर्तमान मेंबर की गली, कटरा वार्ड, गुरुटोला वार्ड, जालंधरी वार्ड पहाड़पुर वार्ड व अन्य कई वार्डों में आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया।

नाराज सभासदों का कहना था कि नगरपालिका के कुछ बाहुबली सभासदों के कार्य धड़ल्ले से हो रहे हैं जबकि हमारे किसी भी कार्य को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है जबकि सभी वार्डों में गलियां इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। कटरा वार्ड के सभासद विशाल श्रीवास्तव और मातबरगंज के रईस अहमद ने सभी टेंडर को निरस्त करने की मांग की।

report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button