Coronavirus : इटली से लौटे आगरा के कारोबारी परिवार के 5 लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि
The UP Khabar
आज के समय में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर ढा रखा है. आज भारत में भी इसके कई मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है. उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में कोरोना वायरस के 5 नए मरीज पाए गए हैं. आगरा से 6 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की पैथालॉजी लाये गए थे. जांच के बाद पैथालॉजी ने इनमे कोरोना वायरस होने की पुष्टि की थी.
उन्ही मरीजों की दुबारा जांच कराने यह तथ्य सामने आया है कि 6 मे से 5 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे ने इसकी पुष्टि की है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकाससेंदु अग्रवाल ने यह बताया की गुरुवार की शाम को NIB पुणे से जो जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें यूपी में आगरा के छह मरीजों में से पांच में कोरोना वायरस पाया गया है।
इटली घूमने गया था आगरा का कोरोबारी परिवार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कारोबारी का परिवार अपने सगे भाई के परिवार और दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों सहित 19 लोग इटली घूमने गए थे। इटली से यह लोग 25 फरवरी को लौटे। जिसके बाद 2 मार्च को जांच के दौरान दिल्ली के एक रिश्तेदार में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसी कारण से दहशत में कारोबारी परिवार ने भी आगरा जिला अस्पताल में जांच कराई थी तो सभी 13 लोगों को भर्ती कर लिया गया। 3 मार्च को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में दोनों भाई, दो महिलाएं, एक बच्चा और एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद छह लोगों को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल भेज दिया गया। परिवार के अन्य सात अन्य सदस्यों को घर पर ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर निगरानी में रखा गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे में दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल भेजे गए छह लोगों के सेंपल वायरस की पुष्टि के लिए भेजे गए थे. गुरुवार शाम को जिसकी रिपोर्ट मिल गई। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे से आयी जांच रिपोर्ट में छह में से पांच मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :