Coronavirus Updates:देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी,इस शहर में फैला कोरोना का कहर
पिछले एक सप्ताह में वहां पर 300 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 85 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में ही गई।
नई दिल्ली:देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं एक शहर में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है. आलम यह है कि लगातार हो रही मौतों से वहां पर मुर्दाघर फुल हो चुके हैं और अब उनमें शवों को रखने की जगह कम पड़ गई है.हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ जा रही है। पिछले एक सप्ताह में वहां पर 300 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 85 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में ही गई।
अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड
हांगकांग पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख डॉक्टर टोनी लिन के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग में 11 सरकारी अस्पताल हैं। जहां पर कोरोना मरीजों के सभी बेड पिछले एक महीने से फुल चल रहे हैं. इसके चलते गंभीर हालत वाले कई सारे मरीजों को नहीं मिल पा रहे हैं बेड और उन्हें अपने घरों में इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है. इलाज की सही सुविधा न मिल पाने की वजह से घरों में कोरोना मरीजों की मौत होने की वजह से आंकड़ा बढ़ गया है।
मई तक मृतकों की संख्या 3,200 हो जाएगी.
बताते चलें कि हॉन्ग कॉन्ग में कुल आबादी 74 लाख की है. चीन के नववर्ष लूनर न्यू ईयर पर वहां के लोगों ने जमकर धमाल मचाया था। और लोग बड़ी संख्या में सार्वजनिक जगहों पर मस्ती करते देखे गए थे. इस फेस्टिवल के बाद से वहां पर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ने लगी . मेडिकल एक्सपर्टों का आकलन है कि अगर यही हाल रहा तो मई तक हॉन्ग कॉन्ग में कुल मृतकों की संख्या 3,200 हो जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :