विदेशी खिलाड़ी नहीं हो पाएंगे आईपीएल में शामिल

Coronavirus Outbreak IPL 2020 :BCCI (बीसीसीआई) की क्रिकेट टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में अब विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे, ऐसे में ये देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा की आईपीएल के दीवाने आईपीएल 2020 का मज़ा के पाएंगे या नहीं।

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का शामिल न होने की वजह दुनिया भर में पैर फैला रहे कोरोना वायरस है, टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तमाम बातें  की जा रही है। 29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे।

Coronavirus Outbreak  IPL 2020

जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है इसके बाद ही किसी भी विदेशी को भारत में आने के लिए वीजा मिल पाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने पर संशय बन गया है।

ये भी पढ़े : बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट इनको मिला टिकट

इस साल होने वाले आईपीएल 29 मार्च से शुरू हो पाएगा या नहीं इसको लेकर भी तमाम बातें हो रही है, भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से सतर्क होकर भारत में आने वाले विदेशी मेहमान को 15 अप्रैल तक वीजा ना देने का फैसला किया है। फिलहाल बीसीसीआई ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। उन्होंने इस मामले में इंतजार करने और इस पॉलिसी को बेहतर तरीके से जानने की बाद कुछ कहने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button