देश में अभी भी जारी है कोरोना का कहर पिछले 24 घंटे में सामने आये इतने कोरोना संक्रमित
जोकि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक सबसे कम है। बीते दिनों पुरे देश में 30 हजार 93 नए मामले सामने आये है। जोकि एक राहत देने वाली खबर है।
देशवासियों के लिए कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। देश में 125 दिनों के बाद पहली बार 30 हजार के लगभग कोरोना संक्रमितों के नए मामले दर्ज किये गए है। जोकि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक सबसे कम है। बीते दिनों पुरे देश में 30 हजार 93 नए मामले सामने आये है। जोकि एक राहत देने वाली खबर है।
वहीं दूसरी और हमे ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि बुधवार को फिर से संक्रमितों का आकड़ा 40 हजार तक पहुंच गया। जिसके चलते इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि देश के कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 42,015 नए कोरोना केस सामने आये है।
वहीं 3998 संक्रमितों की कोरोना के चलते जान भी चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1040 एक्टिव केस बढ़ गए।
कोरोना महामारी से अभी तक 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग हुए ठीक
हालिया समय में देश में 4 लाख 7 हजार एक्टिव केस है। जिनका इलाज अलग अलग राज्यों में चल रहा है। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से अबतक तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।
41 करोड़ देशवासियों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के मुताबिक 20 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 54 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं आईसीएमआर के मुताबिक अबतक 44 करोड़ 91 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 18.52 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :