केरल में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ये टीम राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करीब से काम करेगी।

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार धीमी पड़ रही है, जिसके चलते राज्य सरकारे अपने-अपने यहां पे कोरोना प्रतिबंधो में ढील दे रही है। पर अभी भी देश के कुछ राज्यों में कोरोना अपना आतंक फैला रहा है। जिसमे केरल काफ़ी ऊपर है। वहां पे हर दिन बड़ी मात्रा में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे है। जिसकी वजह से अब केंद्र सरकार को आगे आकर केरल की मदद करनी पड़ रही है।

केरल में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि केरल में छह सदस्यों की एक टीम को भेजा जायेगा। जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एस के सिंह करेंगे।

आपको बता दे कि देश में आ रहे कुल कोरोना केसों में केरल का योगदान करीब 50 फीसदी है. केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ये छह सदस्यों वाली टीम केरल के उन जगहों का दौरा करेगी जहां संक्रमण की दर सबसे ज्यादा सामने आ रही है। इस बात कि जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ये टीम राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करीब से काम करेगी। वहां पहुंचकर जमीनी स्थिति का जायजा लेगी और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी जन स्वास्थ्य हस्तक्षेपों की अनुशंसा करेगी।

केरल में कोरोना के हालात

केरल में कोविड-19 का आकड़ा स्वास्थ्य विभाग से सामने आया है उसके मुताबिक वहां पे एक्टिव मरीजों की संख्या 1.54 लाख है जो देश में उपचाराधीन मामलों का 37.1 प्रतिशत है। बयान के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के दैनिक मामले औसतन 17,443 से अधिक हैं। राज्य में संक्रमण दर भी सबसे ज्यादा 12.93 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 11.97 प्रतिशत है। छह जिलों में संक्रमण की साप्ताहिक दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button