देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 4 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में इतने हज़ार मामले आये सामने
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब कम होता हुआ दिख रहा है। इसके बावजूद देश को उसने जो घाव दिए है उसके जख्म अभी भी ताजा है।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब कम होता हुआ दिख रहा है। इसके बावजूद देश को उसने जो घाव दिए है उसके जख्म अभी भी ताजा है। इसी वजह से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गयी है। देश में पीछे 24 घंटे में 46 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 853 लोगों ने इससे अपनी जान गवाई है। वहीं अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 में 59 हजार 384 लोग ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना की हालिया स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना की शुरुआत से अभी तक तीन करोड़ 4 लाख 58 हजार 251 मामले दर्ज है। जिनमे से दो करोड़ 95 लाख 48 हजार 302 लोग अब तक ठीक हो चुके है। फ़िलहाल अभी देश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 9 हजार 637 है। वहीं कोरोना से मरने वालो की देश में संख्या 4 लाख 312 है। वही टीकाकरण के मामले में अब तक 34 करोड़ 76 हजार 232 लोगो को कोरोना का टीका लग चूका है।
कोरोना टीकाकरण में राज्यों की ये है स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के मुताबिक देश के आठ राज्यों जिनमे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने इसी आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :