Coronavirus: 24 घंटे में सामने आये 81,484 संक्रमण के नये मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81,484 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81,484 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63,94,069 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 1,095 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 99,773 ‍ हो गयी है। फिलहाल देश में 9,42,217 एक्टिव केस हैं। जबकि 53,52,078 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के हालात

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में किए गए सबसे बड़े महामारी विज्ञान सर्वेक्षणों में से एक में पाया गया है कि कोविड-19 संक्रमित आठ प्रतिशत लोगों के संपर्क में आये 60 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव हुए, जबकि 70 फीसदी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोग संक्रमण का शिकार नहीं हुए। अध्ययन से पता चलता है कि भारत में आठ प्रतिशत संक्रमित ही सुपर स्प्रेडर बनें, जिनके कारण देश में इतना संक्रमण फैला।

बिहार के हालात

बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 904 पहुंच गया है। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,435 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,906 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो लगातार वायरस पर नियंत्रण का प्रयास जारी है और रिकवरी रेट में भी बिहार का प्रदर्शन बेहतर है।

 

Related Articles

Back to top button