Coronavirus: केजीएमयू में कोरोना से 3 लोगों ने दम तोड़ा, लखनऊ के 2 लोग शामिल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सोमवार को लखनऊ में कोरोना के 70 मरीज मिले है। वहीं मंगलवार को केजीएमयू में भर्ती तीन मरीजों की मृत्यु हो गई है। जिसमें 2 लखनऊ के हैं एक अमीनाबाद और दूसरा अलीगंज का है।

बताया जा रहा है, मंगलवार को केजीएमयू में भर्ती तीन मरीजों की मृत्यु हो गई इनमें 50 वर्षीय पुरुष अमीनाबाद निवासी है इन्हें सात जुलाई को भर्ती किया गया था। उधर 61 वर्षीय पुरुष अलीगंज निवासी कि मंगलवार सुबह छह बजे कोरोना से मृत्यु हो गई। रोगी को 12 जुलाई की रात भर्ती किया गया था। खैराबाद सुल्तानपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने भी मंगलवार को सुबह कोरोना वायरस दम तोड़ दिया। उन्हें सोमवार को शाम भर्ती किया गया था। रोगी डायबिटीज का मरीज था।

अब लखनऊ एयरपोर्ट तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। लखनऊ एयरपोर्ट के 2 ड्राइवर और 3 फायरमैन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के बैठने वाले कमरे को सैनिटाइज करके सील कर दिया है। लेकिन एयरपोर्ट पर कोरोना की दस्तक ने बिल्डिंग में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों में घबराहट और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button