Coronavirus: 108 एम्बुलेंस कार्यालय में फैला वायरस, इतने समय के लिए बंद हुआ ऑफिस
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यूपी में कोरोना वायरस के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं। वहीं इससे जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई।
बताया जा रहा है, 108 एम्बुलेंस कार्यालय में कोरोना फैल गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद 102, 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर के ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। यहां कॉल सेंटर के 32 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा तीन मरीज संक्रमित परिवार के, चार उदयगंज, एक CRPF, एक पुलिस, दो टुड़ियागंज, एक मवैया समेत आदि इलाके से हैं।
शुक्रवार को मंत्री, कर्मी, सिपाही, रेजीडेंट डॉक्टर समेत 47 लोगों में कोरोना पाया गया। ऐसे में लोगों में दहशत व्याप्त है। सीएमओ की टीम ने गुरुवार को सात सौ से अधिक मरीजों का सैंपल संग्रह किया। इसमें 47 मरीज पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित मरीजों में 15 महिला व 32 पुरुष हैं।
22 लोगों ने दी कोरोना को मात
राजधानी में 22 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसमें केजीएमयूू में दस, एसजीपीजीआइ में सात, एलबीआरएन की तीन, आरएमएल का एक व आरएसएम का एक मरीज शामिल हैं। वहीं, 19 क्षेत्रों को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इसके अलावा पांच क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है। अब कुल 151 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :