अक्टूबर में आएगी कोरोना की तीसरी लहर ,NIDM ने ग्रह मंत्रायल को सौंपी

कोरोना वायरस संक्रमण से देश अभी पूरी तरह उबर तक नहीं पाया है और तीसरी लहर आने की संभावनाओं की चेतावनी आने लगी है। इसी कड़ी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट ने एक रिपोर्ट ग्रह मंत्रालय को सौंपी है. जिसमे कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बताया गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण से देश अभी पूरी तरह उबर तक नहीं पाया है और तीसरी लहर आने की संभावनाओं की चेतावनी आने लगी है। इसी कड़ी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट ने एक रिपोर्ट ग्रह मंत्रालय को सौंपी है. जिसमे कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बताया गया है.

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) तीसरी लहर के मद्दनेजर मिल रही चेतावनियों पर अध्ययन कर तीसरी लहर के मद्दनेजर मिल रही चेतावनियों पर अध्ययन कर तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां कर रही हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरी लहर का पीक अक्टूबर में होने के अनुमान है . साथ ही यह भी कहा गया है कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं कि बच्चों पर इस वायरस का असर ज्यादा होगा लेकिन वायरस के फैलने से बच्चों में खतरा बढ़ सकता है क्योंकि भारत में बच्चों को टीके अबतक नहीं लगे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों में कोरोना का संक्रमण बिना लक्षण वाला देखा गया था और उनमें हल्के लक्षण भी थे लेकिन पहले से बीमार व ज्यादा देखरेख वाले बच्चों के लिए यह काफी चिंता का विषय था.

Related Articles

Back to top button