कोरोना का कहर : एक और मौत, चार नए मरीज आये सामने
झाँसी : वैश्विक महामारी कोरोना पर रोकथाम के लिए केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार ने तमाम कोशिश की, 4 लॉक डाउन लगाए गए, पांचवा लॉक डाउन चल रहा है। जिसमें आमजन को बाहर निकलने की आजादी मिली, लेकिन उसका दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है। लोग सोशल डिस्टेंस का सही ढंग से पालन नही कर रहे है। जिसका खामियाजा भी सामने आ रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
बुधवार की रात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झांसी में नए 4 कोरोना संक्रमित मरीज जांच में सामने आए है। बुधवार को कुल 49 टेस्ट किए गए थे। इन 4 नए मरीजों में 3 मरीज तालपुरा के हैं और एक मरीज वीरांगना नगर का है।
झांसी में अब तक टोटल 66 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 36 मरीज ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ होने के बाद 2 मरीजों को छुट्टी मिल गई है।
अब तक कुल 32 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके है।, झांसी के मेडिकल कॉलेज में 21 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुईहै।, बुधवार को एक और मरीज की मृत्यु हो जाने की पुष्टि की गई है। जिसका कार्डियोवास्कुलर का इलाज चल रहा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :