कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, क्या अब फिर से…
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह से पिछले दिनों में संक्रमण बढ़ा है उसको देखते हुए फिर से राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं.
देश में कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामलों ने फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह से पिछले दिनों में संक्रमण बढ़ा है उसको देखते हुए फिर से राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएमओ ने आपात बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश में इस समय करीब डेढ़ लाख सक्रिय कोरोना मरीज है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, कुछ राज्यों में जिसमें केरल, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना (Corona virus) के मामले अचानक से फिर बढ़ने लगे हैं जो हैरान करने वाली बात है. इन राज्यों में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केरल में ही देश के 38 तो महाराष्ट्र में 37 फीसदी एक्टिव केस हैं.
देश में अब तक 21 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पूरे देश में कोरोना के मामलों पर नियंत्रण पा लिया गया है. सिर्फ कुछ राज्यों में अचानक से मामले बढ़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट है. रोज सौ से भी कम कोरोना के चलते मौतें हो रही है.
यह भी पढ़ें- संत गाडगे आजीवन सामाजिक विषमता और अन्याय के खिलाफ संघर्षरत रहे: सपा प्रमुख अखिलेश यादव
वहीं कोरोना (Corona virus) के नए वैरिएंट आने के बाद लैब का कंसोर्टियम बनाया गया है. जिससे किसी भी नए वैरिएंट के वायरस की ट्रैकिंग की जा सकती है. देश में अभी तक 187 यूके, 6 साउथ अफ्रीका और 1 ब्राजील वैरिएंट मरीज मिले हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :