कोरोना वायरस का असर अब फैशन इंडस्ट्री पर
बदलते मौसम और कोरोना वायरस से बढ़ती चुनौतियों के इस दौर में फैशन इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई है।
इन सब को ध्यान में रखते हुए इस समय डिज़ाइनर्स ऑर्गेनिक व ब्रीदेबल फैब्रिक के परिधान डिज़ाइन कर रहे हैं।
डिज़ाइनर्स का कहना है कि इस कोरोना का समय इंडस्ट्री पर भी पूरा प्रभाव पड़ा है लेकिन एक बदलाव यह भी देखने को मिल रहा है
कि लोग अब फैशन में भी बचाव के उपाय तलाश रहे हैं। डिज़ाइनर्स का कहना है कि ऑर्गेनिक फैब्रिक लाइफस्टाइल का हिस्सा बन रहा है
और स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहतर है। आइए जानते है क्या है नया फैशन
हैंडमेड कॉटन को तरजीहः
गहरे रासायनिक रंगों व केमिकली ट्रीट किए हुए फैब्रिक से बने कपड़ों को लेकर लोगों की विमुखता कुछ समय से देखने को मिल रही है
लेकिन अब बदलते मौसम के साथ आई बीमारियों से बचने के लिए भी लोग फैशन के इस नए विकल्प की ओर रूख कर रहे हैं।
अब हैंडमेड कॉटन, बांस की छाल से बने फैब्रिक, बिना अनुवांशिक रूप से संशोधित किए गए बीजों से तैयार इकोफ्रैंडली कपड़े पहले केवल बड़े डिज़ाइनर्स की फैशन लाइन में नजर आ रहे थे लेकिन अब इसको लेकर हर वर्ग में रूचि बढ़ी है।
बांस व प्राकृतिक धागों से बन रहा फैब्रिक
ऑर्गेनिक फैशन लाइन में कार्बनिक कॉटन, बैंबू फैब्रिक, हाथ से बुनी खादी आदि का उपयोग किया जाता है। इसमें रंग भी प्राकृतिक तत्वों से किए जाते हैं।
यह वस्त्र त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी नहीं करते और गर्मियों में यह सेहत के लिए वरदान साबित होते हैं। ऑर्गेनिक फैशन बाजार ने जबरदस्त गति पकड़ी है और बड़े शहरों में लोग इस फैशन को हाथों-हाथ ले रहे हैं।
इन कपड़ों को अब कंफर्ट के साथ-साथ स्वास्थ्य से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक छाया ऑर्गेनिक
अब साड़ियों से लेकर टॉप व पैंट्स तक ऑर्गेनिक फैब्रिक में बनाए जा रहे हैं। ऐसे में लोग अब कॉटन, खादी, जूट व बैंबू कॉटन अपना रहे हैं। इन दिनों नीम से डाई किए हुए ऑर्गेनिक परिधान भी शॉपिंग साइटों पर धूम मचा रहे हैं। इसे परिधान को खूब पसंद किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :