कोरोना वायरस: Indigo ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, यात्रा की तारीख बदलने वालों से नहीं लेगी शुल्क
देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने कोरोना वायरस के मद्देनजर यात्रियों को राहत देते हुये सीमित अवधि के लिए यात्रा की तारीखों में बदलाव पर शुल्क नहीं लगाने की घोषणा की है।
एयरलाइन ने शनिवार को बताया कि जिन यात्रियों ने 12 से 31 मार्च के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक कराये हैं, वे बिना शुल्क दिये तारीख में बदलाव करा सकते हैं। साथ ही 12 से 31 मार्च तक यदि कोई यात्री टिकट बुक कराता है तो वह भी भविष्य में बिना कोई शुल्क दिये तारीख में बदलाव कर सकता है। नयी तारीख की उड़ान का किराया अतिरिक्त होने की स्थिति में यात्री को किराये का अंतर देना होगा। तारीख में बिना शुल्क बदलाव की सुविधा यात्रा से तीन दिन पहले तक ही उपलब्ध होगी।
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा, “हम समझते हैं कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुये कुछ यात्री यात्रा नहीं करना चाहते। उनकी चिंता को दूर करने और यात्रा सुगम बनाने के लिए हमने आम तौर पर तारीखों में बदलाव पर लगने वाला शुल्क माफ करने का फैसला किया है।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :