भारत में नया कोरोना वायरस आने का डर: लंदन से लौटीं दो फ्लाइट में मिले 7 संक्रमित, रिसर्च सेंटर भेजे गए सैम्पल

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। वहीं, लंदन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने दुनिया की चिंताएं और भी बढ़ा दी हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। वहीं, लंदन में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ने दुनिया की चिंताएं और भी बढ़ा दी हैं। लंदन में भी कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के मिलने से दहशत फैली हुई है।

इसी बीच लंदन से लौटी दो फ्लाइट में कुल सात कोरोना वायरस (corona virus) से पॉजिटिव लोग मिले हैं। इनमें से एक फ्लाइट बीती रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची, जिसमें 266 लोगों में से पांच को संक्रमित पाया गया। वहीं, कोलकाता में भी दो पॉजिटिव मिले हैं, जो कि रविवार को लंदन से कोलकाता आए थे। दिल्ली में पाए गए संक्रमितों लोगो के टेस्ट सैम्पल रिसर्च के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) को भेजे गए हैं। सभी पैसेंजर्स और क्रू-मेंबर्स को आइसोलेशन में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : सुजीत पांडेय हत्या मामला: अगले 2-3 दिनों में दोषियों के खिलाफ नहीं की गई कड़ी कार्रवाई तो सपा सड़कों पर करेगी आंदोलन- पूर्व मंत्री पवन पांडे

इस बीच मुंबई में भी लंदन से लौटीं दो फ्लाइट के यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया गया, जहां उन्हें आइसोलेट किया गया है। हालांकि, कुछ यात्रियों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। बता दें कि लंदन में हाल ही में एक नए तरह का कोरोना वायरस (corona virus) मिला है, जो कि पहले से 70 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सुजीत पाण्डेय हत्या मामला: पूर्व मंत्री पवन पांडे की अगुवाई में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

ब्रिटेन में कोरोना (corona virus) का नया वेरिएंट मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि मिडिल ईस्ट और यूरोप से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। 22 दिसंबर रात 11:59 बजे तक ही ब्रिटेन से यात्री भारत आ सकेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर तक वहां से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

यूरोप से मुंबई आने वाले यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन सेंटर और होटल्स तक पहुंचाने के लिए 50 से अधिक बेस्ट बसों की व्यवस्था की गयी है। हर ट्रिप के बाद बसों को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है, इसके बाद ही किसी को इसमें बैठाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button