Coronavirus : आगरा में लेखा प्रबंधक में भी मिला कोरोना वायरस

The UP Khabar 

आगरा से एक बड़ी खबर आयी है. हाल ही में जिस व्यवसायी के परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना वायरस पाया गया था, कल उनकी ही फैक्ट्री के लेखा प्रबंधक में भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि की गयी. जिसके बाद आगरा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पांच से बढ़कर छः हो गयी है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद और 40 अधिकारियों की टीम ने आगरा में एक ही परिवार से जुड़े छह लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद वहां डेरा डाल दिया है।

आगरा में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए यह टीम हर संभव प्रयास में जुट गई है। टीम संदिग्ध मरीजों को अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ लोगों को बचाव के लिए जागरूक करने का काम कर रही है। दिल्ली के तीन अधिकारियों की विशेष निगरानी टीम आगरा के सीएमओ ऑफिस में भी तैनात की गई है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेन्दु अग्रवाल जानकारी दी कि शनिवार को आगरा में व्यवसायी की फैक्ट्री के लेखा प्रबंधक  की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिससे यूपी में अब तक यूपी में कुल छह लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। अलग-अलग अस्पतालों में वहीं 12 मरीजों को भर्ती करवाया गया है। इसमें चार सिद्धार्थनगर, तीन, अलीगढ़, एक आगरा व चार दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button