कोरोना वायरस : ब्रिटेन से लखनऊ लौटे 52 यात्री, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कई देशों में खलबली मचा दी है। लखनऊ में बीते कुछ दिनों में ब्रिटेन से 52 लोग आए हैं।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कई देशों में खलबली मचा दी है। लखनऊ में बीते कुछ दिनों में ब्रिटेन से 52 लोग आए हैं। भारत सरकार ने इन यात्रियाकी सूची यूपी स्वास्थ्य विभाग को भेजकर 24 घंटे में सभी की कोरोना रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें – अगर आप भी हैं डायबिटीज के रोगी तो जरूर जान लें ये बातें वरना ….
अफसरों का कहना है यदि कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव आया तो उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे जाएंगे।ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बहुत तेजी से फैलने वाले नए स्ट्रेन के पाए जाने के बाद अब वहीं पर वायरस का एक और नया स्ट्रेन सामने आया है। दूसरा नया स्ट्रेन भी बहुत संक्रामक है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि वायरस के नए स्वरूप के कारण देश संक्रमण के दूसरे लहर का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
सूची में नौ नवंबर से 23 दिसंबर तक लखनऊ आए लोगों के नाम हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि सभी यात्री होम आइसोलेशन में रहेंगे और 28 दिनों तक इनकी निगरानी की जाएगी।अगर किसी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव रही तो उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एनआईवी पुणे भेजे जाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :