लखनऊ: कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन मॉल को जिला प्रशासन ने किया सील
देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के 72 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं
देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के 72 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1230 नए मामले सामने आये थे. वहीं, राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटो में 361 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को जून माह तक बढ़ा दिया है. योगी सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं. जिसके तहत कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. लखनऊ के प्रसिद्ध फन मॉल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.
बताया जा रहा है कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलो को लेकर जारी प्रोटोकॉल का पालन मॉल में नहीं किया जा रहा था. जानकारी के मुताबित नोटिस दिए जाने के बाद भी फन मॉल कोविड-19 प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन कर रहा था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पूरे फन मॉल को सील कर दिया है. फन मॉल को सील करने के अलावा समिट बिल्डिंग का माय बार को भी जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बीते बुधवार को ही प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग व सर्विलांस में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी कोविड नियंत्रण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा था कि कोविड चिकित्सालयों को पूरी क्षमता से चलाया जाए और स्थानीय आवश्यकताओं का आंकलन कर कोविड चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाई जाए। बाहरी प्रदेशों से रेल, सडक़ व हवाई मार्ग से आने वालों यात्रियों की कोविड जाचं की जाए. इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से फोन करके उनका हालचाल लिया जाए। कमांड सेंटर पर प्रतिदिन डीएम, एसपी, सीएमओ की बैठक हो। जिसमें टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस व इंफोर्समेंट की प्रगति की समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा संस्थानों, सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में अग्निशमन की व्यवस्थाओं की चेकिंग कराकर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए।
राजधानी लखनऊ में कोरोना (Corona) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि 28 मार्च को सैंपलिंग का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया था, जो अब पांच हजार के आस-पास है, बावजूद इसके भरपूर मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि बीते दिन ही 361 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में चंदौली को पूरे देश में मिला दूसरा स्थान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :