…तो कोरोना वैक्सीन के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, जानें कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमत
कोरोना वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफअत लगेगी या फिर इसके लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे. इसके बारे में अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) सभी देशवासियों को मुफअत लगेगी या फिर इसके लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे. इसके बारे में अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. वहीं मीडिया में आई खबरों की मानें तो कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की कीमत 500 से 600 रुपये की बीच हो सकती है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनेवाला लगातार कहते रहे हैं कि वह इस वैक्सीन को कम से कम दाम में मुहैया करवाने की कोशिश करेंगे. भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन की कीमत 100 रुपये से भी कम हो सकती है. इस वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगें. वैक्सीन के निर्माण में भारत बायोटेक ने करीब 350 से 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी कि DCGI ने बड़ा ऐलान किया है. DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है. अब ये वैक्सीन देश में आम लोगों को लगाए जा सकेंगे. इससे पहले SEC ने 1 जनवरी को कोविशील्ड और 2 जनवरी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश DCGI से की थी. DCGI ने इस पर आज मुहर लगा दी है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: DCGI ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब देशवासियों को…
कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के ड्राई रन की शुरूआत के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि, ये पूरी तरह से मुफ्त होगी और पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि, इन तीन करोड़ लोगों में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ प्रंटलाइन वर्कर शामिल होंगे। इसके साथ ही जुलाई तक 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन (corona vaccine) कैसे दी जाएगी इसका फैसला किया जा रहा है. जल्द ही इसपर निर्णय हो जाएगा.
कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) कोविशील्ड को सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ड्राई रन शुरू कर दिया गया है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से मुफ्त लगाई जाएगी. जिस तरह से पोलियो दवा को लेकर लोगों ने अफवाह फैलाई थी ठीक उसी तरह से कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उनपर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :