भारत में कोरोना वैक्सीन हुई लॉन्च? जानें सच्चाई

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद भारत से कुछ देशों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट सुधरा हो और मृत्यु दर कम हो गई हो

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद भारत से कुछ देशों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट सुधरा हो और मृत्यु दर कम हो गई हो, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा फिलहाल कम नहीं हुआ है। पूरी दुनिया बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रही है। एक खबर वायरल हुई है कि भारत में कोरोना वैक्सीन बन गई है। वैक्सीन पाने के लिए ‘वैक्सीन ऐप’ डाउनलोड कर इसके लिए पंजीकरण कराना होगा। पीआईबी ने इस खबर का खंडन किया है।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??

पीआईबी ने ट्वीट किया, एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड में यह दावा कर रहा है कि भारत में एक ‘कोरोना वैक्सीन’ लॉन्च किया गया है और लोगों को ‘वैक्सीन ऐप’ डाउनलोड कर इसके लिए पंजीकरण कराना होगा। यह दावा फर्जी है। देश में अभी तक कोई कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च नहीं की गई है।देश में कुल मामलों की संख्या 88,45,617 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 4,65,579 सक्रिय मामले हैं। कुल 82,47,950 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,30,109 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में कोरोना वैक्सीन पर तेज़ी से ट्रायल चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पांच वैक्सीन के अलग-अलग चरण के ट्रायल चल रहे हैं। खास बात है की पांच में दो वैक्सीन थर्ड स्टेज के ट्रायल में काफी आगे चल रहे हैं।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button