बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर अगले सप्ताह तक बड़ी घोषणा कर सकता है भारत

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस की रोकथाम के लिए कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का ट्रायल जारी है। रूस, ब्रिटेन और अमेरिका में टीकाकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी बीच देश में कोरोना वैक्सीन (Vaccine) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, भारत सरकार अगले सप्ताह तक ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन ‘कोवीशिल्ड’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे सकती है।

फाइजर इंक और स्थानीय कंपनी बायोटेक द्वारा तैयार किये गए टीकों के लिए आपातकालीन उपयोग पर भी विचार किया जा रहा है। बता दें कि भारत पहले ही AstraZeneca के पांच करोड़ से अधिक टीकों का निर्माण कर चुका है।’

बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट (SII) कोवीशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सरकार की मांग पर सीरम इंस्टीट्यूट ने और डाटा भेजा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 1996 के आईएएस प्रमुख सचिव और 2005 बैच के आईएएस बनेंगे सचिव

अगर ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका (Oxford-AstraZeneca) की वैक्सीन (Vaccine) कोवीशिल्ड (Covishield) को सरकार मंजूरी देती है तो भारत इस टीके के इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला पहला देश होगा। इसके साथ ही कोवीशिल्ड भारत की पहली वैक्सीन होगी, क्योंकि अब तक किसी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है।

vaccine
कोरोना वैक्सीन

आपको बता दें कि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी AstraZeneca के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन (Vaccine) को तैयार करने के लिए समझौता किया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका का दावा है कि उनकी वैक्सीन के अंतिम चरण के ​​परीक्षणों में कोरोना वायरस पर 90 फीसदी प्रभावी है।

यह भी पढ़ें : शामली : दूल्हे ने अवैध हथियार से की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत मे कोरोना वायरस के 23 हजार 950 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 26 हजार 895 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से रिकवरी रेट 95.69 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही कोविड-19 से मृत्यु दर कम हुई है और यह 1.45 प्रतिशत हो गई है। भारत में अब कोरोना के 2 लाख 89 हजार 240 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button