बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मी के मिचली आई, चेन पेन हुआ और फिर बेहोश हुए, अब…
देश को कोरोना (Corona) महामारी से निजात दिलाने के लिए भारत ने आज (शनिवार) से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरु कर दिया है।
देश को कोरोना (Corona) महामारी से निजात दिलाने के लिए भारत ने आज (शनिवार) से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम की शुरूआत की। आज से देश के स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका लगाया जा रहा है। इसी बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थकर्मी बेहोश
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी शक्ति पांडेय वैक्सीन (Vaccine) लेने के बाद बेहोश हो गए। टीका लगते ही उन्हें मिचली आई, चेस्ट पेन होने लगा और फिर वो बेहोश हो गए। हेल्थ चेकअप के बाद वे होश में आए तो उन्होंने कहा कि ‘सब ठीक है, आप भी टीका लगवाएं।’
ये भी पढ़ें – अयोध्या: राममंदिर निर्माण के लिए जुटाया जा रहा चंदा, CM योगी ने दिया दो लाख का चेक
सारी दुनिया में अगर सबसे अच्छी वैक्सीन भारत के पास…
वहीं, वैक्सीन (Vaccine) को लेकर अफवाहों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किश रेड्डी ने कहा कि पूरा टेस्ट करके ही उसे मंजूरी दी गई है। सारी दुनिया में अगर सबसे अच्छी वैक्सीन (Vaccine) तैयार की गई है तो भारत में की गई है।
वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण शुरू हो गया है। इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि वह वैक्सीन तब लगवाएंगे , जब उनका नंबर आएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है, सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – अलीगढ़: शौच करने गई नाबालिग दलित लड़की के मुँह में कपड़ा ठूंस कर पार कर दी दरिंदगी की सारी हदें
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी जबरदस्ती वैक्सीन नहीं लगाई जा सकता है, यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है और यह वैक्सीन का प्रोटोकॉल भी है, लेकिन किसी को वैक्सीन के बारे में दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार शाम अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही, जिस तरीके से सरकार ने प्राथमिकता तय की है, उसी हिसाब से टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, उसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जैसे पुलिस के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को या फिर बीमार लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – गौमाता की मौत के बाद की गई तेरई, घर मे बनाया गया थान,आसपास के गांव वालों को दी गई दावत
सबसे पहले जरूरी सेवाओं से जुड़े एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं। बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :