लखनऊ: यूपी में तीन करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के बीच यूपी संक्रमण की दूसरी लहर पर लगाम लगाने में सफल हुआ है।

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के बीच यूपी संक्रमण की दूसरी लहर पर लगाम लगाने में सफल हुआ है। सधी रणनीति, टीकाकरण, ट्रिपल टी, जागरूकता कार्यक्रमों के चलते एक ओर प्रदेश में कम होते संक्रमण के मामलों के बीच तेजी से टेस्टिंग की जा रही है वहीं संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य पूरे प्रदेश में तेजी से चल रहा है। देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी में सर्वाधिक टेस्ट और वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है।

पिछले चार माह में संक्रमण की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हुआ है। यूपी के पांच जनपद अब कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिसमें अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती, हाथरस और महोबा जपनद हैं। प्रदेश के 46 जपनदों में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और 28 जनपदों में एकल संख्या में केस दर्ज किए गए। केवल लखनऊ में 10 केस दर्ज किए गए।

प्रदेश में 100 से कम हुए कोरोना के मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अब 1400 से कम हो गए हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी में कुल सक्रिय मामलों में देश में 19 वें पायदान पर है। 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में सिर्फ महज 1399 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 2,53,910 टेस्‍ट किए गए जिसमें महज 77 लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक कोरोना की टेस्टिंग कर एक रिकॉर्ड बनाया है। अब तक प्रदेश में 6 करोड़ 15 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है। संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद प्रदेश में टेस्टिंग की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य पूरे प्रदेश में तेजी से चल रहा है। यूपी में तीन करोड़ 90 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। प्रदेश का रिकवरी रेट अब 98.6 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button