Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश के इन अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका
आज से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के चौथे फेज की शुरुआत हुई है. देश में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा
आज से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के चौथे फेज की शुरुआत हुई है. देश में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में दो हफ्ते के अंदर 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि आज से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अभी तक 45 साल से ऊपर के वही लोग वैक्सीन लगवा सकते थे, जो किसी गंम्भीर बीमारी से घृषित थे लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गई है. अब आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है, तो आप भी आज से वैक्सीन लगवा सकते हैं.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर आ चुकी है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 172 दिनों बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं. वहीं, लगातार आठवें दिन पचास हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं.
यही नहीं 5 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में 450 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले इतने कोरोना के केस 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे.
बता दें कि एक समय ऐसा था कि जब भारत में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या घटने लगी थी. इसी साल के 1 फरवरी को 8,635 कोरोना (Corona) के नए केस दर्ज किए गए थे. वर्ष 2021 के इस दिन में कोरोना (Corona) मामलों की यह सबसे कम संख्या थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 47 लाख 98 हजार 621 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 25 हजार 681 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.
आज के दिन देश में कोविड की स्थिति
कुल मामले– एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665
कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 683
कुल एक्टिव केस– पांच लाख 84 हजार 55
कुल मौत– एक लाख 62 हजार 927
कुल टीकाकरण– 6 करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 डोज दी गई
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
देश में हर रोज सबसे ज्यादा कोरोना (Corona) के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं. और सबसे ज्यादा मौते भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 39544 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के केस तीन दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गये थे. वहीं, कोरोना संक्रमण से 227 मरीजों की मौत होने के साथ होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,649 पहुंच गई.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 5,339 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 15 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कुल 23,600 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद अब कोरोना से ठीक होने वालों की राज्य में बढ़ कर 24,00,727 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,56,243 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
देश में आज से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीका लगाया जाएगा
देश में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) किया जा चुका है. वहीं, बीते दिन 20 लाख 63 हजार 543 लोगों ने कोरोना के टीके लगवाए. कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरु हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस बढ़कर 4.55 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.
इन जगहों पर लगेगी फ्री वैक्सीन
देशभर के सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन फ्री लगाई जाएगी. वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपए का खर्च आएगा, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन के और 100 रुपए सर्विस प्रोवाइडर के लिए देना होंगे. कोविशील्ड और कोवैक्सीन में से कोई एक वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के आधे घंटे बाद तक ऑब्जर्वर रूम में रखा जाएगा.
यूपी में इन जगहों पर लगेगी कोविड वैक्सीन
उत्तर प्रदेश सरकार की SOP के मुताबिक, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार से शनिवार तक कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccination) लगाने काम हो रहा है. गुरुवार से 45 साल से ऊपर के सभी लोग यहां से वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी
आज से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
आज से 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान की शुरुआत हो गई है. इससे पहले कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 45 वर्ष की आयु से ज्यादा के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था. अब अगर आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है, आप भी गुरुवार से वैक्सीन लगवा सकते हैं
1 अप्रैल यानी आज से 45 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. भारत सरकार ने इसके लिए 1 जनवरी, 2021 को बेस बनाया है और 1 जनवरी, 1977 को कट ऑफ डेट फिक्स किया है. यानी अगर आपका जन्म इस तारीख से पहले हुआ है, तो आप कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं.
16 जनवरी से शुरू हुई कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया. इसके बाद 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग और 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की इजाजत दी गई और अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी गई है.
कुछ ऐसे राज्य जहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की नहीं हुई मौत
कोरोना से सबसे ज्यादा मौते महाराष्ट्र में हुई हैं, लेकिन देश में कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में चंदौली को पूरे देश में मिला दूसरा स्थान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :