समय से पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा सरकार का टीकाकरण लक्ष्य, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह
लोगों के जागरूक होने के बाद अब अस्पतालों के रवैये ने कोरोना टीकाकरण पे रोक लगा दी है। वैक्सीनंशन में सबसे अधिक समस्या का सामना 18 से 44 साल के लोगों को करना पड़ रहा है।
कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना टीकाकरण ही एक लौटा इलाज़ इस वक्त दुनिया मौजूद है। डॉक्टर्स के मुताबिक जिन लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है वो 80 से 90 प्रतिशत तक कोरोना से बचे हुए है। प्रदेश के लोग भी अब कोरोना की स्थिति को देखते हुए जागरूक हो रहे है। इसी लिए अब जिन जिन टीकाकरण केंद्रों में टीके लग रहे है। वहां पे लोगों की टिका लगवाने के लिए लंबी कतारे देखने को मिल रही है। इन सब चीजों के बावजूद भी टीकाकरण में कई सारी परेशानियां सामने आ रही है।
लोगों के जागरूक होने के बाद अब अस्पतालों के रवैये ने कोरोना टीकाकरण पे रोक लगा दी है। वैक्सीनंशन में सबसे अधिक समस्या का सामना 18 से 44 साल के लोगों को करना पड़ रहा है।
कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी मिलने में हो रही है परेशानी
देश में अगर किसी को कोरोना वैक्सीन लगवानी है तो उसके लिए पहले आपको सरकार द्वारा बनाये गए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन करवाए आप वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे। अब इसी कोविन पोर्टल पर लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। सभी जिले अपने हिसाब से वैक्सीन की उपलब्धता देखते हुए पोर्टल खोलते हैं।
अगर किसी को 4 दिन बाद का स्लॉट लेना है तो उसे नहीं पता होता कि इसके लिए किस दिन और कितने बजे पोर्टल खुलेगा। यानी अगर वैक्सीनेशन कराना है तो दिन भर पोर्टल चेक करते रहिए जब तक खुल ना जाए।
वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना होगा बड़ी चुनौती
कोरोना से बचने के लिए सरकार ने जो लक्ष्य तय किया था, वो पूरा होता हुआ दिख नहीं रहा है। सरकार ने जुलाई में प्रतिदिन 10 से 12 लाख वैक्सीनेशन के हिसाब से महीने में 3 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था। लेकिन, प्रदेश को केंद्र से उतनी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से एक जुलाई से 23 जुलाई की रात तक प्रदेश में करीब 1 करोड़ 22 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था।
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंदर 25 लाख के आसपास प्रदेश को और वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जुलाई में कुल वैक्सीनेशन लगभग ड़ेढ़ करोड़ तक पहुंचता दिख रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :