Corona Update : देश में ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट BA.2 ने बढाई चिंता! जाने कितना घातक है.

Omicron सब-वेरिएंट BA.2 अब तक अमेरिका समेत दुनिया के 40 देशों में मिल चुका है. अभी तक की स्टडी के मुताबिक यह ओमिक्रॉन के ओरिजिनल वर्जन से ज्यादा तेज माना जा रहा है

देश मे लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद अब इसका नया सब वेरिएंट चिंता का कारण बनता दिख रहा है. दुनियाभर में वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपर्ट्स इस पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच भारत में COVID-19 स्थिति पर NCDC निदेशक ने कहा कि अब Omicron सब-वेरिएंट BA.2 भारत में अधिक फैलता जा रहा है. Omicron सब-वेरिएंट BA.2 अब तक अमेरिका समेत दुनिया के 40 देशों में मिल चुका है. अभी तक की स्टडी के मुताबिक यह ओमिक्रॉन के ओरिजिनल वर्जन से ज्यादा तेज माना जा रहा है. कुछ वैज्ञानिकों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि यह वर्जन अधिक संक्रामक हो सकता है

ओमिक्रोन के नए वैरिएंट बीए.2 का सबसे पहला मामला 6 दिसंबर 2021 को दर्ज किया गया था। उस वक्त सबसे अधिक केस 146 ब्रिटेन के लंदन से सामने आए थे। वहीं लगभग 40 देशों में इसका पता चला है। डेनमार्क में इसके सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

इस नए सब वेरिएंट का पता कैसे लगाए ?

ओमिक्रोन के नए वेरिएंट को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल उठ रहे होंगे कि इसका पता कैसे लगाया जा सकता है। इस जवाब का सवाल है कि इसे केवल जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से ही पता लगाया जा सकता है। यह ओमिक्रोन वेरिएंट के उप-वंश में से एक का निर्माण करता है। इसे अब तीन उप प्रकारों में बांटा गया है। बीए.1, बीए.2 और बीए.3 डब्ल्यूएचओ के अनुसार बीए.1 और बीए.3 के स्पाइक प्रोटीन में 69 से 70 डिलेशन हैं, जबकि बीए.2 में नहीं है।

Related Articles

Back to top button