उत्तर प्रदेश में (बीते 24 घंटे से) आज तीन बजे तक की कोरोना की रिपोर्ट, जिलेवार जारी
उत्तर प्रदेश में (बीते 24 घंटे से) आज तीन बजे तक कोरोना की रिपोर्ट, जिलेवार जारी। 591 केस आए, 30 मौतें हुई.
चेकिंग अभियान के दौरान ₹30,10,61,106 का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 3,00,451 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं.
धारा-188 के तहत 66,907 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,81,136 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 67,19,911 वाहनों की सघन चेकिंग में 56,115 वाहन सीज किए गए.
कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 921 लोगों के खिलाफ 701 एफआईआर दर्ज करते हुए 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 1486 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है.
17 जून तक ट्विटर के 82, फेसबुक के 81, टिकटॉक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट समेत कुल 211 एकाउण्ट्स को ब्लॉक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई हैं.
17 जून को कुल 09 मामले, जिनमें ट्विटर के 05, फेसबुक के 04 मामले को संज्ञान में लिया गया हैं तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है.
विभिन्न जनपदों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश के 2,414 हॉटस्पॉट के 792 थानान्तर्गत 9,01,749 मकानों के 54,72,931 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 5,261 है.
डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5,340 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 6,238 है.
प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले बस्तियों में 4,283 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। फल, सब्जी आदि की डोर स्टेप डिलिवरी हेतु कुल 5884 वाहन लगाए गए हैं.
जबकि मण्डी परिषद द्वारा 87.00 लाख कुंतल, कुल 405.10 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कुल 81 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। प्रदेश में स्थापित 5,896 क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 318.10 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
दूसरे राज्यों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को उनके राज्य में भेजे जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है.
देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आए हैं। दक्षिण के राज्यों से भी हम अपने कामगारों/श्रमिकों को प्रदेश में लाने में सफल हुए हैं। प्रदेश में अब तक 1,651 ट्रेनों से 22,28,654 लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश से ईंट भट्ठा श्रमिकों को भेजने के लिए 47 और ट्रेनों की व्यवस्था अगले 04-05 दिनों में की जा रही है.
प्रदेश सरकार द्वारा अब तक अन्य राज्यों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को 31 ट्रेनों के माध्यम से ससम्मान उनके घर भेजा जा चुका है.
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अमित मोहन प्रसाद:-
अब तक 9,239 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में करोना संक्रमण की रिकवरी दर 60.85 प्रतिशत से अधिक है.
प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल, अब तक की एक दिन में सर्वाधिक 16,159 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश के 75 जनपदों में 5,477 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :