शादी से दो दिन पहले दूल्हे के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जान आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार लगातार इसकी रोकथाम के लिए प्रयासरस है।

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार लगातार इसकी रोकथाम के लिए प्रयासरस है। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में मिली छूट के बाद फिर से देश की आर्थिक स्थिति पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई देने लगे हैं।

वहीं दूसरी ओर शादियों का सीजन चल रही है, जिसको लेकर रैंडम सैंपलिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

PM Sadiq Al Mahdi

शादी से ठीक दो दिन पहले दूल्हा निकला कोरोना संक्रमित

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी से ठीक दो दिन पहले एक दूल्हा कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। घर में मनाई जा रही शादी की खुशियां, अचानक मायूसी में तबदील हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…

प्रशासनिक अधिकारियों ने मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बैराज पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही थी, जिसमें मेरठ जिले के रहने वाले एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस दौरान अधिकारियों ने मेरठ जिला प्रशासन से बातचीत करते हुए उसे होम आइसोलेट करवा दिया।

दूल्हें की हुई रैंडम सैंपलिंग

दरअसल, सरकार के निर्देश पर बिजनौर स्थित गंगा बैराज पर दिल्ली की तरफ से आने वाले हर शख्स की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर तरह से प्रयास कर रहा है। चार दिनों से लगातार गंगा बैराज पर रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है।

Meerut

यह भी पढ़ें : शादी से पांच दिन पहले युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जान आप भी रह जाएंगे दंग

शादी का कार्ड बांटने गया था शख्स

कोरोना सैंपल नोडल अधिकारी डॉ. बीएस रावत के अनुसार, मेरठ का रहने वाला एक शख्स बिजनौर में अपने रिश्तेदार के घर खुद की शादी का कार्ड बांटने आया था। दो दिन बाद ही उसकी शादी होनी है। इसी दौरान गंगा बैराज पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने उसकी कोरोना जांच की तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

उन्होने बताया कि युवक के साथ दो अन्य लोग भी थे, जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद बिजनौर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मेरठ के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल, युवक को मेरठ में होम आइसोलेट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button