बड़ी खबर: राष्ट्रपति हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भी इस वायरस की वैक्सीन तैयार करने या फिर वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया है।
राष्ट्रपति हुए कोरोना (Corona) संक्रमित
इसी बीच कोरोना (Corona) वायरस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस खतरनाक वायरस से राष्ट्रपति भी संक्रमित हो गए। इसके बाद राष्ट्रपति सात दिनों के लिए आइसोलेट हो गए। हालांकि, वो काम करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Shocking: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ देने वाली हैं गुड न्यूज़, हैरान हैं उनके फैंस
सात दिन के लिए आइसोलेट रहेंगे राष्ट्रपति
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को राष्ट्रपति के ऑफिस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इम्मैन्युअल मैक्रों सात दिन के लिए आइसोलेट रहेंगे। हालांकि, वो काम करते रहेंगे।
राष्ट्रपति के ऑफिस से जारी किया गया बयान
राष्ट्रपति के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ये बयान एलिसी पैलेस की ओर से जारी किया गया है। बता दें कि वहां के प्रसिडेंशियल पैलेस को एलिसी पैलेस के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: अनजान नंबर से कॉल करके व्यक्ति युवती पर बना रहा है ‘घिनौने काम’ का दबाव
शुरुआती लक्षण मिलने के बाद उनका टेस्ट कराया गया, जिसमें कोरोना (Corona) संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल, वह आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे और देश की जिम्मेदारी संभाले रहेंगे।
अब तक कोरोना (Corona) से 59,300 लोगों की मौत
आपको बता दें कि देश में अब तक कोरोना से 59,300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बुधवार को 17 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इस अजीबो-गरीब शौक को बना दिया कमाई का जरिया और कमा रहे हैं लाखों रुपये
ये नेता भी हो चुके हैं कोरोना (Corona) संक्रमित
बता दें कि इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, अब ये सभी नेता स्वस्थ हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :