कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए बिग बी और जूनियर बी, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटव, खुद ट्वीट कर के दी जानकारी,

मुम्बई के नानावती अस्पताल में हुए भर्ती,

कहा, पिछले 10 दिन में मेरे सम्पर्क में रहे लोग टेस्ट कराए।
मायानगरी सन्नाटे में है…कोरोना के दौर में ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया… सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान जैसे कलाकार भी असमय ही काल के गाल में समा गए…

बीते दिनों मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान भी चल बसीं…इन सब गमजदा करने वाली खबरों से बॉलीवुड उबरने की कोशिश में लगा था कि शनिवार देर रात खबर मिली कि हरदिल अजीज बिग बी यानी महानायक अमिताभ बच्चन और जूनियर बी यानी उनके बेटे अभिषेक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं..

.मुंबई में ताबड़तोड़ बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रैपिड टेस्टिंग शुरू कराई थी…जिसमें बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली के दोनों सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले… इसे विडंबना और खराब किस्मत ही कहेंगे कि जिन अमिताभ बच्चन ने कई विज्ञापन कर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए…

वो और उनके बेटे खुद कोरोना ग्रस्त होकर नानावटी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं.

खैर, राहत की बात यह है कि जया बच्चन, ऐश्वर्या और बच्चन खानदान की लाडली आराध्या के कोरोना टेस्ट निगेटिव हैं., वहीं अमिताभ के साथ कई फिल्मों में हिरोइन रहीं रेखा के बंगले का एक गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव निकला है…जिसके बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को क्वॉरंटीन जोन घोषित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button