लखनऊ में भी बढ़े कोरोना के मरीज, कोशिश कीजिये कि आप घर से बाहर ना निकले

The UP Khabar 

लखनऊ में भी बढ़े Corona patients . मरीज़ों की संख्या बढ़कर 8 होने की खबर, 3 खुर्रमनगर और 1 महानगर की महिला . लखनऊ में हालात ख़तरनाक . इन हालातों पर भी लखनऊ के मयखानों पर मेहरबान है आबकारी विभाग के अफसर . देर रात तक खुले लखनऊ के माई बार और फ़र्ज़ी कैफ़े समेत कई बार .

सैकड़ों लोग आधी रात तक मस्ती करते रहे इन मयखानों मे . लाखों रूपये की अवैध आमदनी के कारण आँखों को बंद कर लिया है ज़िम्मेदार लोगों ने .

आप लोग सीएम को मेल करिये . ट्वीट कीजिये कि जब मंदिर , मस्जिद सिनेमाघरों तक को बंद कर दिया गया है तो यह मयखानों को क्यों खोला जा रहा है ? यह आपके और आपके परिवार की ज़िंदगी का सवाल है .

केजीएमयू में चार और लोगों को कोरोनो वायरस की पुष्टि. केजीएमयू में कुल नौ केस कोरोनो वायरस के हो गए. यूपी में कोरोनो वायरस के पीड़ितों की संख्या पहुंची 23. यूके से आए एक परिवार के चार सदस्यों में पाया गया कोरोनो वायरस के सिम्टम्स.

Corona cases rise India : आप लोग गंभीरता समझिये. कोशिश कीजिये कि आप घर से बाहर ना निकले.

Corona One person died – कोरोना सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना जाल फैल दिया है। अब तक कोरोना के से पूरे विश्व में लगभग आठ हजार नौ सौ पच्चीस लोगों कि मौत हो चुकी है।

आप को बता दें कि भारत में अब तक 163  कोरोना के मरीज पाए गए हैं। कोरोना वायरस को सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है। जितने भी कोरोना के संग्धिद है उनको सरकार निगरानी में लेकर उचित उपचार करा रही हैं।

हाल ही में पंजाब में जर्मनी से आयें शख्स की कोरोना वायरस से मौत। पंजाब में कोरोना से यह पहली मौत है। बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह जर्मनी से सात दिन वाया होकर इटली पहुंचा था।

 ये भी पढ़ेःकोरोना के चलते अगर आप बैठें हैं घर पर तो आने वाली इन वेब सीरीजों का लीजिये मज़ा

यह केस पंजाब के नवाशहर के गांब पाठलावा का है। जांच रिपोर्ट में कोरोना से मौत का खुलासा किया गया है। इससे मृतक के गांव मेें लोगों के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है।

आप को हम बताते चले कि विदेश में 276 भारतीय कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। ईरान में सबसे ज्यादा भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए है। जबकी यूएई में 12 व इटली में छह पॉजिटिव पाएं गए है। वहीं हांगकांग,कुवैत,रवांडा,व श्रीलंका में एक-एक भारतीय संक्रमित है।

Related Articles

Back to top button