गुजरात- कोरोना अस्पताल में लगी आग, प्रशासन की घोर लापरवाही से जिंदा जले कोरोना मरीज

गुजरात में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब शुक्रवार राजकोट में कोरोना अस्पताल में भीषण आग लग लगी। हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गयी है। प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण कोरोना अस्पताल में मरीज ज़िंदा जल गए। 

गुजरात में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब शुक्रवार राजकोट में कोरोना अस्पताल में भीषण आग लग लगी। हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गयी है। प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण कोरोना अस्पताल में मरीज ज़िंदा जल गए।

अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी

कोविड फैसेलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को आग लग गई।  जिसमें 5 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजकोट स्थित उदय शिवानंद अस्पताल में आग लगी। जहां कोरोना के 33 मरीज भर्ती थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!

आग अस्पताल के आईसीयू यूनिट में लगी, जहां 11 मरीज भर्ती थे जिसमें से पांच की मौत हो गई है। म्युनिसिपल कमिश्नर उदित अग्रवाल के मुताबिक मामलें की जानकारी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को दी गयी है और उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें बीते महीनों में अहमदबाद, जामनगर, वडोदरा और सूरत के भी अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

आग आईसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी

डीसीपी मनोज सिंह जडेजा के मुताबिक उदय शिवानंद कोविड अस्पताल में कुल 33 मरीजों का इलाज चल रहा था। 33 रोगियों में से 11 आईसीयू में भर्ती थे। आग आईसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिसकी वजह से आग से आईसीयू में इलाज कर रहे 11 में से 5 मरीजों की मौत हो गई है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button