Omicron: कोरोना स्थिति को लेकर पीएम मोदी की बैठक आज
लखनऊ। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आज देश में कोरोना के 1.59 मिलियन से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
लखनऊ। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आज देश में कोरोना के 1.59 मिलियन से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है। देश को कोरोना के खतरे की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें – अलीगढ़: बच्चों समेत बुजुर्गों को बदमाशों ने घर में घुसकर बनाया बंधक, फिर डाली डकैती
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मंत्रियों और अधिकारियों से देश में कोरोना के ताजा हालात की जानकारी लेंगे। हम कोरोना टीकाकरण पर भी चर्चा करेंगे।
ये लोग होंगे शामिल
बैठक में अमित शाह और मनसुख मांडविया के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :