परिवहन मंत्री अशोक कटारिया पहुँचे आलमबाग बस अड्डे, कराई जांच

CORONA IN LUCKNOW–  चीन से आया कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में इससे बचने के लिए सरकार लोगो  जागरूक करने में और  साथ ही जगह जगह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वयवस्था कर रही है।

CORONA IN LUCKNOW

ये भी पढ़े : दावा : क्या होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 से ठीक हो सकता है कोरोना वायरस

वहीं उत्तरप्रदेश की राजधानी  लखनऊ में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया आलमबाग बस अड्डे पहुंचे, बस अड्डे  पहुँच कर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कोरोना वायरस से बचाव  के लिए किए गए इन्तेज़ामों का मुआइना किया, आप को बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों कोरोना बचने  के लिए इंतज़ाम करने के आदेश दिए गए थे, जिसकी जांच करने परिवहन मंत्री आज आलमबाग बस स्टैंड पहुंचे।

आलमबाग बस अड्डे पर परिवहन मंत्री ने परिसर से लेकर बसों में साफ सफाई तक का जांच  करी वहीं साथ-साथ आलमबाग बस अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों और  कर्मचारियों, बस के ड्राइवरो से कोरोना से बचाव  की वयवस्था को ले  कर बातचीत की।

ये भी पढ़े : आओ सात धर्मों के साथ नए दोस्त बनाएं मज़हब से ऊपर एक और मज़हब बनाए

कैंटीन का भी किया निरीक्षण।

परिवहन विभाग के मंत्री ने आलमबाग बस अड्डे की कैंटीन में सेंटीलाइज की व्यवस्था को देखा,  लोगो को कोरोना से जागरूक रहने और बचाव के दिये निर्देश भी दिए गए है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को बार बार साबुन से  अच्छी तरह साफ़ करें

Related Articles

Back to top button