न्यूज़ चैनल का कैमरामैन कोरोना की चपेट में,हेल्पलाइन की सारी सेवाएं ध्वस्त

Corona in India: कोरोना दिन पर दिन बड़ता ही जा रहा है, आयेदिन हमे कोरोना एक संदिग्ध मरीज़ देखने को मिल जाता है,  वैसे तो सरकार जनता को जागरूक करने में लगी है लेकिन, स्वस्थ विभाग की एक बड़ी लापरवाही इस बड़ी महामारी के समय सामने आई है जहाँ टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर भी स्वास्थ विभाग की टीम समय पर नहीं पहुँची।

दरअसल राजधानी में कोरोना का एक और संदिग्ध  मरीज़ सामने आया है जहाँ निजी न्यूज़ चैनल के कैमरामैन में कोरोना के लक्षण पाए गए है, जब स्वास्थ विभाग की टीम को उन्हीं के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया गया तो कोई मदद के लिए पंहुचा ही नहीं , संक्रमित कैमरामैन खुले में घूमता रहा, जिससे ऑफिस के कर्मचारियों में काफी देहशत का माहोल बना हुआ है।

ये भी पढ़े : 3 साल में 33 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार दिया गया है-सीएम योगी आदित्यनाथ

आखिर इस महामारी के समय में भी स्वास्थ विभाग ऐसी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 14 हो गई है, कोरोना वायरस भारत में अपने दूसरे लेवल पर पहुंच गया है, सरकार हर तरफ कोरोना से बचाने के लिए लोगो को जागरूक करने में लगी है, ऐसे में अगर ऐसी लापरवाही करी जाएगी तो चीन से आया ये भयानक कोरोना वायरस  अपने तीसरे लेवल तक पहुंचने में ज़ादा वक्त नहीं लेगा।

ये भी पढ़े : योगी सरकार के 3 वर्ष पूरे, CM योगी PC करके गिनायेंगे सरकार की उपलब्धियां

चीन कीं में इस वक्त कोरोना भारत से काफी आगे लेवल पर है, और वह पर आधी से ज़्यादा जनसंख्या कोरोना वायरस की चपेट में आचुकी है।

Related Articles

Back to top button