महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी सी करी यह अपील

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, यहां लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया हो।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, यहां लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया हो। इसके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 25 साल से अधिक उम्र के सभी लोगो का टीकाकरण शुरू करने की अपील की है। बता दें कि केंद्र सरकार के गाइड लाइंस ले मुताबिक अभी देश में 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-जानिए मौत के दिन आखिर क्या हुआ था एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ

महाराष्ट्र में तेजी से चल रहा टीकाकरण

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल की रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में अभीतक जितना टीकाकरण हुआ है उनमें से 60 फीसद टीके केवल आठ राज्यों में दिए गए है। इसमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 9.72 फीसद टीके लगाए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 45 साल से अधिक उम्र के करीब पांच करोड़ लोगो को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज दी चुकी है।

इनमे से 9. 48 लाख लोगो वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके है। टीका लगवाने वालो में 90।09 लाख स्वास्थयकर्मी (पहली डोज ) 53। 43 लाख स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज ), 97.37 लाख फ्रंटलाइन (पहली डोज) और 41.33 लाख फ्रंटलाइन (दूसरी डोज) भी शामिल है। इस बीच,उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। कहा है की टीकाकरण शुरू किया जाना चाहिए, जिससे महामारी के खिलाफ युवा पीढ़ी को सुरिक्षत किया जा सके। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस उम्र के लोगो को अपने पिरवार के लिए रोजी कमाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button