झांसी में कोरोना विस्फोट, 1 दिन में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई 118
वैश्विक महामारी कोरोना पर रोकथाम के लिए केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार ने तमाम कोशिश की, 4 लॉक डाउन लगाए गए, पांचवा लॉक डाउन चल रहा है। जिसमें आमजन को बाहर निकलने की आजादी मिली, लेकिन उसका दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है। लोग सोशल डिस्टेंस का सही ढंग से पालन नही कर रहे है। जिसका खामियाजा भी सामने आ रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
बुधवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झांसी जिले मे बुधवार को रात्रि में प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए बुधवार को रात्रि मे कुल 139 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई, झांसी में अब तक कुल 118 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 63 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
अब तक कुल 57 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके है।, झांसी के मेडिकल कॉलेज में 42 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को बांस बल्ली लगाकर सीज कर दिया गया है एवं किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है , मात्र आवश्यक कार्यों के लिए आने जाने की छूट मिली हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :