अयोध्या भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना का संकट…
Corona crisis Bhoomi Pujan program:-अयोध्या. अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारियों को कोरोना संकट प्रभावित कर रहा है।
Corona crisis Bhoomi Pujan program:-
- अयोध्या जिले में अगले हफ्ते 5 अगस्त को रामजन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि-पूजन किया जाना है.
- उससे पहले एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है.
- रामजन्मभूमि मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और अंदर मंदिर की सुरक्षा में लगे 16 पुलिस वालों को कोरोना हो गया है.
मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के बाद प्रदीप दास ही हैं
- प्रदीप दास राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं
- और रामलला मंदिर के भूमि पूजन में भी शामिल होने वाले थे.
- इस समय मंदिर में 4 पुजारी हैं. जिनमें मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के बाद प्रदीप दास ही हैं.
- मंदिर में रहने वाले लोगों को कोरोना हो जाने से अयोध्या के प्रशासन में बेचैनी है.
अयोध्या में पांच अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है
- क्योंकि 5 तारीख को वहां प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के लिए भूमि पूजन करने आ रहे हैं.
- संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदीप दास व सुरक्षाकर्मियों को प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है।
- दरअसल अयोध्या में पांच अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब 200 लोग शामिल होंगे।
यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जिसकी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
ऐसे में कोरोना संक्रमण ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक मुश्किल खड़ी कर दी है।
हालांकि, आयोजन को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामभक्तों से अपील की है कि वह पांच अगस्त को अयोध्या न आएं और दूरदर्शन पर ही कार्यक्रम का प्रसारण देखें।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यग्र न हों।
दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण देखें और शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर इस दिव्य व भव्य अवसर का स्वागत करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :