कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में आये 46 हजार से ज्यादा नए मामले
केरल और महाराष्ट्र से आए 79 फीसदी मामले, कुल मामले की संख्या 3 करोड़ 25 लाख के पार
कोरोना वायरस का संकट गहराने लगा है और पिछले 2 दिन में नए मामलों में 20 हजार से ज्यादा बढ़ोतरी हो गयी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46164 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (24 अगस्त) को 25467 नए मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो देश में इस वक़्त संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गई हैं और 4 लाख 36 हजार 365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है
राज्यों की बात करें तो केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सबसे ज्यादा टेंशन बढ़ाई है . पिछले 24 घंटे में पूरे देश में दर्ज नए कोरोना मामलों का 79 फीसदी हिस्सा हिस्सा सिर्फ इन्हीं दोनों राज्यों का है। जिसमें से 36 हजार से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 607 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से महाराष्ट्र में 216 और केरल में 215 लोगों की जान गई है. सबसे ज्यादा डराने वाली स्थिति केरल की है .जहां संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है.
केरल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 25 अगस्त की शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 24 घंटे में 31445 नए केस सामने आए थे, जो कुल मामलों के करीब 68 प्रतिशत हैं. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 24296 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे.
तो वहीँ दूसरी ओर अगर महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में बुधवार को 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करे तो अब संख्या 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1,36,571 हो गई.
केंद्र और राज्य सरकारें अपनी अपनी दलीले दे रही है लेकिन सच बात तो ये है की देश कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा दूर नहीं दिख रही है। वैक्सीनशन की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार 593 डोज दी जा चुकी है और आगे वक्सीनशन की गति को तेज करने की और काम चल रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :