देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, दो दिन बाद निकल के आये इतने हजार कोरोना केस
देश में पिछले 24 घंटे में 41,157 नए कोरोना संक्रमित सामने आये है। वहीं इस बीच 518 संक्रमितों की जान भी गयी। देश में दो दिन के बाद 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए
देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर का असर खत्म नहीं हुआ है। देश में अभी भी कोरोना संक्रमितों के आकड़े में बढ़ोतरी हो रही है। ये बात हम नहीं बल्कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़े बता रहे है। देश में पिछले 24 घंटे में 41,157 नए कोरोना संक्रमित सामने आये है। वहीं इस बीच 518 संक्रमितों की जान भी गयी। देश में दो दिन के बाद 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए।
इससे पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या का आकड़ा 40 हजार के पार नहीं गया था। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक शनिवार और रविवार को 38,079 और 38,949 नए केस दर्ज़ किये गए थे। वहीं इससे उलट अच्छी खबर ये भी है कि पिछले 24 घंटे में 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1365 एक्टिव केस कम हो गए।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या
कोरोना महामारी की शुरुआत से देश में अभी तक तीन करोड़ 11 लाख 6 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमे से 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। हालिया समय में 4 लाख 22 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है।
देश में इतने करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
अगर हम देश में कोरोना वैक्सीन की बात करे तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार, 17 जुलाई तक देशभर में 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि बीते दिन 19.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :