कन्नौज- सहकारी बैंक के चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही सपाईयों से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता…
कन्नौज- सहकारी बैंक के चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही सपाईयों से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता...
cooperative bank election nomination sp bjp workers clashed Kannauj:- कन्नौज- सहकारी बैंक के चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही सपाईयों से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता।
cooperative bank election nomination sp bjp workers clashed Kannauj:-
कन्नौज
सहकारी बैंक के चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े ।
दोनों के बीच मारपीट के साथ हुआ जमकर पथराव ।
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस फोर्स ।
मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्वाल मैदान क्षेत्र में स्थित सहकारी भूमि विकास बैंक का।
कन्नौज. प्रदेश में उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के नामांकन में विपक्षी दलों के व्यक्ति को पूरे प्रदेश में नामांकन पत्र एवं मतदाता सूची नहीं दी जा रही है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार छिबरामऊ स्थिति उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक में आज नामांकन प्रक्रिया चल रही है ! सरकार की मंशा के अनुसार केवल बीजेपी के व्यक्ति को ही नामांकन पत्र एवं मतदाता सूची दी जायेगी और केवल वही नामांकन पत्र दाखिल करेगा ! बैंक के गेट पर पुलिस बल तैनात है केवल बीजेपी पदाधिकारी ही अन्दर जा रहे हैं ! लोकतंत्र की हत्या कर प्रशासन, निर्विरोध निर्वाचन का ढ़िढोरा पिटेगा ! समय रहते हुए जिले एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों को ऐसे प्रकरण का संज्ञान लेना चाहिये।
सहकारिता चुनाव में नामांकन पत्र न देने पर हुआ बवाल
- कन्नौज के ग्वाल मैदान में सपाइयों और भाजपाइयों में हुआ विवाद।
- चले ईंट-पत्थर।
- सहकारिता चुनाव में नामांकन पत्र न देने पर हुआ बवाल।
- किसी भी विपक्षी पार्टी / व्यक्ति को नामांकन पत्र नहीं दिया जा रहा है।
- ऐसे निर्विरोध निर्वाचन का क्या औचित्य है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :