झाँसी- बुविवि दीक्षांत समारोह: राज्यपाल करेंगी संवाद, देंगी प्रशस्ति पत्र

राज्यपाल महोदया के आगमन पर बैठक एवं दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने प्रांगण का निरीक्षण किया और वहां लगाए जाने वाली विभागीय स्टालों के स्थल को देखा।

राज्यपाल महोदया के आगमन पर बैठक एवं दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने प्रांगण का निरीक्षण किया और वहां लगाए जाने वाली विभागीय स्टालों के स्थल को देखा। साथ ही अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…

विश्वविद्यालय का भ्रमण करने के पश्चात सभी अधिकारियों ने कुलपति जे वी वैशनपायन के साथ एक बैठक की और बैठक में तैयारियों पर बिंदुवार समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल महोदया विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी। जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगी।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने राज्यपाल महोदया की बैठक को लेकर विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिए और सारी तैयारियां जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने डीडीओ/ पीडीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण /शहरी के 5-5 लाभार्थियों को चिन्हित कर लें ताकि राज्यपाल महोदय उनसे संवाद स्थापित कर सकें। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी को मिशनशक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 5 लाभार्थियों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। उनसे2 भी राज्यपाल महोदय संवाद स्थापित करेंगी। डीडी कृषि 4 एफपीओ को तैयार कर लें ताकि उनसे भी बात कराई जा सके। जिलाधिकारी ने टीबी उन्मूलन अधिकारी (इंचार्ज) को निर्देश दिए कि 10 ऐसे मरीज जिन्हें गोद लिया गया है, उन्हें चिन्हित कर ले राज्यपाल महोदय उनसे भी संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट करेंगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के आडिटोरियम सभागार में बैठक का आयोजन होगा तथा सभागार के बाहर विभागीय स्टॉल लगाएंगे। जहां योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारी स्थलों पर प्रचार प्रसार व योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वयं उपस्थित रहेंगे ताकि राज्यपाल महोदय द्वारा योजनाओं की जानकारी मांगे जाने पर अधिकारी योजनाओं की जानकारी स्वयं दे सकें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। इस मौके पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अग्रसेन सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि के के सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मदन यादव

Related Articles

Back to top button