बड़ी खबर: बिहार के डिप्टी सीएम ने चुनाव आयोग को किया गुमराह, हलफनामे में उम्र का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
बिहार सरकार में डिप्टी सीएम और चार बार कटिहार से विधानसभा चुनाव जीतने वाले तारकिशोर प्रसाद की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
बिहार सरकार में डिप्टी सीएम और चार बार कटिहार से विधानसभा चुनाव जीतने वाले तारकिशोर प्रसाद की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपने चुनावी हलफनामे में पिछले चार चुनावों में उम्र को लेकर जबरदस्त फर्जीवाड़ा किया है. तारकिशोर प्रसाद ने साल 2005 में दिए गए हलफनामे में अपनी उम्र 48 साल बताई थी, लेकिन पांच साल गुजर जाने के बाद 2010 में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी तरफ से पेश किए गए हलफनामे में उनकी उम्र सिर्फ एक साल बढ़ी और 49 साल दिखाया.
पाच साल में बढ़ी 12 साल उम्र
तारकिशोर का फर्जीवाड़ा यहीं पर खत्म नहीं हुआ और अगले पांच साल बाद जब बिहार में विधानसभा चुनाव हुए तो उनकी उम्र इन पांच सालों में सिर्फ 3 साल बढ़ी और हलफनामे में 52 साल हो गई. अब 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र में सेंसेक्स की तरह उछाल मारते हुए सीधे 64 साल पर पहुंच गए. मतलब ये कि, पांच साल में उनकी उम्र दोगुनी रफ्तार से बढ़कर 52 साल से सीधे 64 पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- कुछ ऐसी है IAS टॉपर टीना डॉबी और अतहर आमिर की लव स्टोरी, जानकर चौंक जाएंगे आप
ये उम्र का फर्जीवाड़ा उन्होंने अपने हलफनामे में किए थे जो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में तांडव कर रहे हैं. तारकिशोर को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया गया है. मतलब बिहार सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं और बिहार का भविष्य तय करने में जबरदस्त योगदान रहेगा. भले ही वो भविष्य ऐसे फर्जीवाड़ों और भ्रष्टाचार से भरा होगा. क्योंकि जब राजा ही चोर होगा तो राज्य में चोरी पर लगाम कौन लगाएगा?
दर्ज है आपराधिक मुकदमा
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर एक आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है. ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एडीआर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है, जिसमें 49.4 लाख रुपये चल संपत्ति है और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित आय 3.7 लाख है, जिसमें 3.7 लाख रुपये उनकी व्यक्तिगत आय है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :