पांच क्विंटल लाल मिर्च का हवन करने वाले बाबा ने दिया विवादित बयान  

मिर्ची बाबा ने कहा कि ये सबकुछ एक साजिश के तहत हो रहा है इनका सिर काटे बिना ये मानेंगे नहीं. मिर्ची बाबा एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने नोएडा आए थे।

Maa Kali Poster Row : डॉक्यूमेंट्री फिल्म मां काली के विवादास्पद पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। अब कांग्रेस को समर्थन देने वाले मध्य प्रदेश के ग्वालियर के वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने विवादित बयान दिया है। जिसकी अब हर तरफ चर्चा है उन्होंने कहा कि जो कोई भी ऐसी फिल्म बनाने वालों के सिर काटकर लाएगा, उसे अपने आश्रम की तरफ से 20 लाख रुपये दूंगा। वहीं काली फिल्म के पोस्टर और आश्रम सीरीज का जिक्र करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि ये सबकुछ एक साजिश के तहत हो रहा है इनका सिर काटे बिना ये मानेंगे नहीं. मिर्ची बाबा एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने नोएडा आए थे। नोएडा में मिर्ची बाबा ने मीडिया से कहा कि काली मां का जो पोस्टर बनाया है, उसमें मां का अपमानित किया गया है।

सिर काटकर लाने वाले को दूंगा 20 लाख रुपये- मिर्ची बाबा

ऐसे निर्देशकों व निर्माताओं का जो सिर काटकर लाता हैं, उसे अपने आश्रम की तरफ से 20 लाख रुपये दूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षसी लोग बिना सिर काटे मानेंगे नहीं। मिर्ची बाबा ने कहा कि कानून सही से काम नहीं कर रहा है। पहले आश्रम फिल्म बनाई गई, उसमें संतों का मजाक उड़ाया गया। इसके अलावा कई ऐसी फिल्में बनाई गई, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया। बता दें मिर्ची बाबा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है। मिर्ची बाबा इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। जब उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्च का हवन किया था। साथ ही कहा था कि यदि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे। हालांकि, दिग्विजय सिंह चुनाव हार गए थे।

Related Articles

Back to top button